Jharkhand Blast: झारखंड के पलामू में बड़ा हादसा, विस्फोट में तीन नाबालिग समेत 4 लोगों की मौत- VIDEO

झारखंड के पलामू में रविवार को एक विस्फोट में तीन नाबालिग सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ डीलर के यहां हुआ। यह जगह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर है.

Jharkhand Blast- PTI

Jharkhand Blast Video: झारखंड के पलामू में रविवार को एक विस्फोट में तीन नाबालिग सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ डीलर के यहां हुआ। यह जगह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर है.

यह घटना पलामू सहित चार सीट पर लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई है. पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘घटना में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई.  यह भी पढ़े: Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली में हुआ बम धमाका, एक नाबालिग की मौत, 4 घायल

पलामू में कबाड़ डीलर के यहां विस्फोट:

फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद हैं और अफरा-तफरी का माहौल है.

Share Now

\