Chhath Puja 2024: बिहार में छठ के दौरान चार लोग डूबे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत चार लोग डूब गए। पुलिस ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रोहतास/खगड़िया, सात नवंबर: बिहार के रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत चार लोग डूब गए. पुलिस ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार संजय के अनुसार, पिपरा गांव निवासी दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए.

बिहार में महापर्व छठ की धूम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर को दिए अर्घ्य.

एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है. तिलौथू के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष हरि के अनुसार, भदोखरा गांव के पास एक तालाब में पांच साल का बच्चा डूब गया. बच्चे को उसके पिता कुश दुबे तालाब के पास ले गए थे.

सीओ ने यह भी बताया कि पिपरा गांव के चार लोग सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में पहुंच गए थे. इनमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया. उन्होंने 32 वर्षीय पिंटू यादव का शव भी बाहर निकाल लिया. मृतक के भाई धर्मेंद्र और भतीजे अभिनव की तलाश जारी है.

इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोसी नदी की तेज धारा में बह गया. मानसी थाने के प्रभारी शुभम पांडेय के अनुसार बंगलिया गांव निवासी गजेंद्र कुमार की तलाश की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\