देश की खबरें | मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के मंदसौर और सीहोर जिलों में सोमवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भोपाल, एक जनवरी मध्य प्रदेश के मंदसौर और सीहोर जिलों में सोमवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उप-निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पनवार ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, मंदसौर में सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर बेलारी के पास एक परिवार के सदस्यों को ले जा रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक खड़े ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों का इलाज मंदसौर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

भेरुंदा पुलिस थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि सीहोर जिले में देर रात करीब एक बजे भेरुंदा-गोपालपुर रोड पर एक एसयूवी पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

मृतकों की पहचान अभिषेक गुर्जर (24) और राजेंद्र पवार (25) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\