देश की खबरें | मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के सागर और सिवनी जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में वन विभाग के एक गार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सागर/ सिवनी, एक फरवरी मध्य प्रदेश के सागर और सिवनी जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में वन विभाग के एक गार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सागर जिले के बांद्री पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुर्जर ने मंगलवार को बताया कि गश्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर बांद्री कस्बे के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक कार देखी। वाहन से तीन लोगों के शव निकाल गए हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बांद्री के रहने वाले आमिर खान, वकील खान और सुरेंद्र लोधी के रुप में हुई है। इनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच है।
गुर्जर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस इसका पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।
वहीं सिवनी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाघाट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से प्रदेश के वन विभाग के गार्ड गणेश सनोदिया की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात को तीनों वन रक्षक ईंधन भरने का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
मरावी ने बताया कि सनोदिया की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसके घायल साथियों का उपचार चल रहा है।
एएसपी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक को तलाश रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)