देश की खबरें | आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करते राष्ट्रीय राजधानी से चार लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू इनक्लेव में स्थित एक होटल में छापेमारी कर संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी का धंध चला रहे चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू इनक्लेव में स्थित एक होटल में छापेमारी कर संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी का धंध चला रहे चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश जसवानी (28), कुणाल कालरा (26), चेतन गांधी (34) और कुणाल गांधी (29) के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़े | ITR Filing: करदाताओं को बड़ी राहत, 30 सितंबर तक बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन.

पुलिस ने दावा किया कि उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो नोटपैड एवं 93,000 रुपये नकद बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात नेहरू इनक्लेव स्थित फैब होटल में छापेमारी की गयी जहां चार लोग आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे। उन लोगों को पकड़ लिया गया और उनके पास से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईपीएल मैचों एवं अन्य खेल गतिविधियों पर जुए का धंधा चलाते हैं। वे अलग अलग मोबाइल फोन के माध्यम से अपने मित्रों को संपर्क करते हैं और आईपीएल इत्यादि पर सट्टा लगवाते हैं ।

मीणा ने कहा कि बरामद नोटपैड से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन बुकीज के माध्यम से 50 से अधिक लोग सट्टा लगा रहे थे ।

पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज लिया गया है और जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\