देश की खबरें | झारखंड के लातेहार में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के लातेहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या के आरोप में एक शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
लातेहार (झारखंड), 19 अगस्त झारखंड के लातेहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या के आरोप में एक शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार 12 अगस्त को बालूमठ इलाके में दून स्कूल के निकट लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष साहू को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी और 14 अगस्त को रांची के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि टीएसपीसी सदस्य अकरमान गंझू के इशारे पर साहू की हत्या की गयी।’’
प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के क्षेत्रीय समिति सदस्य गंझू पर 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है। टीएसपीसी माओवादियों से अलग हुआ धड़ा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या के सिलसिले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान जितेंद्र विश्वकर्मा, शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका, अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बच्चन और कुलदीप गंझू के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, 30 कारतूस, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)