देश की खबरें | त्रिपुरा में एनएलएफडी के चार उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

अगरतला, पांच अगस्त प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (विश्वमोहन देबवर्मा) के चार सदस्यों और उसके दो सहयोगियों ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, दो पिस्तौल और उगाही की जानकारियों वाली एक डायरी के साथ आत्मसर्मपण किया।

पिछले एक साल में यह उग्रवादियों के आत्मसमर्पण की सबसे बड़ी संख्या है।

अधिकारी ने बताया कि उमेश कोलोई (42) के नेतृत्व में उग्रवादी 21 जुलाई को बांग्लादेश से धलाई जिले के गंगानगर होते हुए त्रिपुरा में दाखिल हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन उग्रवादियों का इरादा ग्रामीणों का अपहरण करना था और उन्होंने उन्हें जबरन वसूली के नोटिस भेजे थे। वे धलाई जिले के गंगानगर, खोवाई जिले के मुंगियाकामी और गोमती जिले के ओमपी के जंगल क्षेत्रों में चले गए थे।’’

अधिकारी ने बताया की खुफिया विभाग को राज्य में उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल ने विशेष अभियान चलाये।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के दबाव के चलते उग्रवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)