पुडुचेरी, तीन अगस्त पुडुचेरी में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को मृतकों का आंकड़ा 56 हो गया। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 178 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददातओं को बताया कि संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,982 हो गई है।
उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 2,411 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 782 नमूनों की जांच में से 178 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़े | चार अगस्त की रात घरों में दीपमालाएं जला कर भगवान राम की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें: शिवराज सिंह चौहान.
मंत्री ने कहा कि 102 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब तक 41,540 नमूनों की जांच है और इनमें से 36,894 लोगों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)