भोपाल, 17 नवंबर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच बाघ अभयारण्य में रविवार को बाघ का करीब चार महीने का एक शावक मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक जे. देवप्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों ने अरी बफर रेंज में गश्त के दौरान शावक का शव देखा।
उन्होंने बताया कि मृत शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। बाघ शावक के अंगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)