देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जियो

श्रीनगर, आठ जून जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | अनलॉक 1.0: कोरोना से लड़ने के लिए आज से खोला गया पूरा देश, जानें क्या रहेंगे बंद.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से बलों के खोज दल पर गोलियां चलाई जाने और सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गयी ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए ।

यह भी पढ़े | मॉल और रेस्टोरेंट परिसर के अंदर पॉजिटिव व्यक्ति पाया जाए पर परिसर को किया जाए सैनिटाइज: मुरादाबाद जिला मजिस्ट्रेट: 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है और न ही उनके संगठन की जानकारी दी है। युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने की नयी नीति के तहत ऐसा किया गया है।

पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है।

जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\