Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में यात्रियों से भरी पलटी बस, चार लोगों की मौत, 3 जख्मी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कुद्दु-गिलतारी मार्ग पर शुक्रवार को तड़के एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Photo Credit:- X

Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कुद्दु-गिलतारी मार्ग पर शुक्रवार को तड़के एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह छह बजकर करीब 45 मिनट पर उस दौरान हुई जब हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था. बस कुद्दु से गिलतारी की ओर जा रही थी.

उसने बताया कि बस में सात लोग सवार थे. शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार बिरमा देवी और धन शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक करम दास और परिचालक राकेश कुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, ‘‘दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’’ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस दुर्घटना में हुई जनहानी पर दुख जताया.

यहाँ देखें पोस्ट :-

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

3 injured 3 जख्मी accident Bus Driver Bus driver Karam Das and conductor Rakesh Kumar Bus Overturns Bus riders Birma Devi and Dhan Shah Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri died Education Minister Rohit Thakur Four killed Governor Shiv Pratap Shukla Himachal Pradesh Himachal Road Transport Corporation Himanchal Pradesh Accident Lead Bus Hospital HRTC Kuddu-Giltari route Managing Director Rohan Chand Thakur police Shimla District Superintendent of Police Sanjeev Kumar Gandhi उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एचआरटीसी करम दास और परिचालक राकेश कुमार कुद्दु से गिलतारी कुद्दु-गिलतारी मार्ग चार लोगों की मौत दुर्घटना पलटी बस प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर बस बिरमा देवी और धन शाह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यात्रियों लिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिमला जिले हिमाचल दुर्घटना लीड बस हिमाचल प्रदेश हिमाचल सड़क परिवहन निगम

\