Delhi: परिवार ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, मृत महिला के अंगदान से चार मरीजों को मिला जीवनदान
बयान में कहा गया है कि अन्य अंग दिल्ली एनसीआर के अन्य अस्पतालों में भेजे गए हैं. अस्पताल ने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप था और अचानक उसने उल्टी करनी शुरू कर दी. महिला को सिर में तेज दर्द हुआ. इसके बाद 20 मई को उसे सर गंगाराम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 43 साल की एक ब्रेन डेड महिला के परिजनों ने अंग दान (Organ Donation) किया जिससे चार लोगों को जीवन दान मिला है. सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) ने इसकी जानकारी दी. महिला इसी अस्पताल में भर्ती थी. सर गंगा राम अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि महिला का गुर्दा 58 साल के एक व्यक्ति को जबकि एक किडनी एक अन्य मरीज को अस्पताल में ही ट्रांसप्लांट की गई. Delhi कोरोना के मामलों में हर दिन सुधार, बीते 24 घंटे में 1491 नए केस
बयान में कहा गया है कि अन्य अंग दिल्ली एनसीआर के अन्य अस्पतालों में भेजे गए हैं. अस्पताल ने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप था और अचानक उसने उल्टी करनी शुरू कर दी. महिला को सिर में तेज दर्द हुआ. इसके बाद 20 मई को उसे सर गंगाराम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया.
भर्ती करने की प्रक्रिया के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद आगे की जांच में महिला के मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव का पता चला. महिला को बचाने के सभी प्रयासों के बाद, उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. बयान में कहा गया है कि महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)