तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

बमीठा पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पांडे ने बताया कि राजापुरवा गांव के पास तालाब में नहाने गये चार बच्चों की आज दोपहर डूबने से मौत हुई है।

जमात

छतरपुर (मध्यप्रदश), 12 मई छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बमीठा पुलिस थाना अंतर्गत राजापुरवा गांव के पास एक तालाब में चार बच्चों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई है।

बमीठा पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पांडे ने बताया कि राजापुरवा गांव के पास तालाब में नहाने गये चार बच्चों की आज दोपहर डूबने से मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि ये चारों दोस्त थे और नहाने के लिए तालाब में गये थे।

पांडे ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश लखेर :12:, दीपांशु साहू :11:, अंशुल असाटी :11: एवं आफताब खान :12 के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि अंशुल असाठी बमीठा गांव का रहने वाला था, जबकि बाकी तीनों राजापुरवा गांव के निवासी थे।

पांडे ने बताया कि ये बालक दिन में दोपहर 12 बजे तालाब में नहाने गए थे और तीन बजे कुछ लोगों ने एक बालक के शव को पानी में तैरते हुए देखा। इसके बाद गांव वालों ने तालाब में उतर कर तीन अन्य बच्चों की भी खोज की।

उन्होंने कहा कि चारों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\