जम्मू, 05 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित एक वीडियो के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला को उसके घर से बाहर खींचकर उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते कठुआ के देवल गांव में हुई, जिसके बाद सोमवार को शिकायत दर्ज की गई और कुछ घंटों बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. तीन मिनट के वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला के बाल पकड़कर उसे घर से बाहर खींच उसकी पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि वीडियो में उसका बच्चा रोता हुआ दिख रहा है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने कहा कि जब वह अपने घर पर थी, तो आपराधिक मंशा से चार लोगों ने उस पर हमला किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान काकू राम, बल्लू राम, हैप्पी और बंटी के रूप में हुई है। ये सभी देवल तहसील बिलावर के निवासी हैं.
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 452 (घर में जबरन घुसना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 427 (शरारत करके 50 रुपये से अधिक का नुकसान करना), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला का विरोध किया, क्योंकि वह गांव के बाहर के लोगों के एक विशेष समूह को अपने घर में आने की इजाजत देती थी. पुलिस ने पूर्व में इस समूह को गांव में न आने की चेतावनी दी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)