देश की खबरें | दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई कंबोडिया में एक कॉल सेंटर के जरिए एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केरल के अलग-अलग जिलों के निवासी इन आरोपियों ने तिरुवनंतपुरम के रहने वाले व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

शहर पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने राज्य की राजधानी में ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शेयर बाजार में निवेश की सलाह से उसका विश्वास हासिल कर ठगी को अंजाम दिया।

आरोपियों की पहचान कोझिकोड के सादिक (48), इडुक्की के शफीक (37), वडाकारा के सादिक (24) और त्रिशूर के नंदू कृष्णा के रूप में हुई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की व्यापक जांच शुरू की जिसमें पता चला कि अपराध की योजना देश के बाहर बनाई गई थी और कंबोडिया के एक कॉल सेंटर के जरिए इसे अंजाम दिया गया।

जांच में पता चला कि गिरोह द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी गई राशि को विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं के माध्यम से स्थानांतरित किया जा रहा था।

मामले की विस्तार से की गई जांच में आरोपियों की भूमिका का पता चला, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बाद में यहां की एक अदालत से उन्हें रिमांड पर लिया गया। साथ ही बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)