बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि भमौरा क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार रात उन्हें सूचना मिली कि साढ़े चार साल का बच्चा कार्तिक लापता है और उसके घर में विवाह समारोह है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर भमौरा के थाना प्रभारी ने बच्चे की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
यह भी पढ़े | मुंबई के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, सभी दुकानों व बाजारों को सामान्य समय पर खोलने की मिली इजाजत.
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे शीशम की झाड़ियों में कार्तिक का शव मिला, बच्चे की गर्दन के पीछे निशान हैं और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता नरेंद्र को संदेह है कि उनके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गयी है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY