देश की खबरें | जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन का शिलान्यास
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में कहा यहां विभिन्न दलों के विधायक आपस में सार्थक चर्चाएं करेंगे और जयपुर के इस क्लब का नाम इतिहास में दर्ज होगा।
जयपुर, नौ फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में कहा यहां विभिन्न दलों के विधायक आपस में सार्थक चर्चाएं करेंगे और जयपुर के इस क्लब का नाम इतिहास में दर्ज होगा।
उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना भी हमारी सरकार की इच्छा शक्ति से मूर्तरूप ले रही है।
गहलोत ने विधायक आवास परियोजना एवं कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की कल्पना को मूर्त रूप देने में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी. पी. जोशी, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित सभी विधायकों को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य की आठ करोड़ जनता 200 विधायकों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है। ऐसे में, हमारा दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए समर्पित भाव से काम करें और इस पद की गरिमा को कायम रखें।’’
विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहा कि यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे एवं उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से विधायकों के बीच सद्भाव का माहौल बनेगा।
विधानसभा के पास करीब 4 हजार 948 वर्गमीटर के भू-खण्ड पर करीब 80 करोड़ रूपए की लागत से क्लब परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें रेस्तरां, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग, कान्फ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट, सहित अतिथियों के ठहरने हेतु कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)