विदेश की खबरें | ब्रिटेन के पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसद दुष्कर्म के संदेह में गिरफ्तार

लंदन, दो अगस्त ब्रिटेन के पूर्व मंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के मौजूदा सांसद को दुष्कर्म के संदेह में गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। सांसद के खिलाफ आरोप तय नहीं होने की वजह से उनका नाम जाहिर नहीं किया गया है।

’द संडे टाइम्स’ के मुताबिक सांसद के खिलाफ एक पूर्व कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं। कर्मचारी का आरोप है कि सांसद ने उस पर हमला किया, यौन संबंध बनाने के लिये मजबूर किया और उसे इतना आघात पहुंचा कि उसे अस्पताल जाना पड़ा।

यह भी पढ़े | लंदन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में ब्रिटेन जारी कर सकता है खास सिक्का, वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने की यह अनोखी पहल.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ”मेट्रोपोलिटन पुलिस सेवा को शुक्रवार, 31 जुलाई, को चार अलग मौकों पर यौन अपराधों और हमलों के आरोपों की शिकायत मिली थी।”

बयान में कहा गया, ”आरोप है कि ये अपराध वेस्टमिंस्टर, लेम्बेथ और हैकने के पतों पर जुलाई 2019 से जनवरी 2020 के बीच हुए। इस मामले में शनिवार, एक अगस्त को 50 साल से ज्यादा की उम्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस व्यक्ति को मध्य अगस्त की एक तारीख पर वापस आने के लिये जमानत दे दी गई है।”

यह भी पढ़े | नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से घर के लिए हुए रवाना, आज दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में करेंगे लैंडिंग.

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ने कहा कि वह ऐसे आरोपों को “बेहद गंभीरता” से लेती है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस तरह के सभी आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। यह मामला चूंकि अभी पुलिस के हाथों में हैं इसलिये इस पर और टिप्पणी करना अनुचित होगा।”

सबसे पहले अखबार में आई इस खबर में दावा किया गया कि कुछ हफ्तों पहले कुछ आरोप पार्टी के मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर और हाउस ऑफ कामंस के नेता जैकब रीस-मोग्ग के समक्ष उठाये गए थे।

ऐसा माना जा रहा है कि स्पेंसर ने महिला से कहा था कि वह संसदीय प्राधिकारियों के समक्ष औपचारिक शिकायत करे, जो जांच करेंगे। महिला बाद में पुलिस के पास गई।

स्पेंसर के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “मुख्य सचेतक ने दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के सभी आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया है और अपने पास आने वाले सभी लोगों को प्रोत्साहित किया है कि वे संसद की स्वतंत्र शिकायत योजनाओं समेत सक्षम प्राधिकारियों के पास मामले को लेकर जाएं, जो औपचारिक रूप से स्वतंत्र और विश्वसनीय जांच कर सकते हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)