गुरुग्राम में बंदूक साफ करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से पूर्व सैनिक की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी दो नाली बंदूक को साफ करते समय गोली चल जाने से एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Representational Image | Pixabay

गुरुग्राम, 14 जून: हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी दो नाली बंदूक को साफ करते समय गोली चल जाने से एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय नरेश कुमार गुरुग्राम के बिलासपुर के पथरेड़ी गांव के निवासी थे और एक निजी कंपनी में सुरक्षा 'गार्ड' के रूप में काम करते थे. पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना अपराह्न करीब ढ़ाई बजे हुई. पुलिस ने बताया कि नरेश कुमार अपनी दोनाली बंदूक साफ कर रहे थे, तभी बंदूक चल जाने से गोली उनकी गर्दन में जा लगी.

उन्होंने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो देखा कि बंदूक उनके गले की ओर झुकी हुई थी और उनके शरीर से काफी खून बह रहा था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक और शव को कब्जे में ले लिया. बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार ने बताया, "मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\