देश की खबरें | शिवसेना के पूर्व सांसद अधलराव पाटिल ने एकनाथ शिंदे के धड़े को समर्थन देने की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.

पुणे, 19 जुलाई शिवसेना नेता एवं पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव पाटिल और उनके समर्थकों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के धड़े को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

पाटिल ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में शिंदे को समर्थन देने के फैसले की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को उन्हें शिवसेना से हटा दिया गया था जिससे उन्हें बेहद कष्ट हुआ था।

अधलराव पाटिल ने कहा, ''शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुझे यह कहने के लिए बुलाया कि एक शुद्धिपत्र जारी करके पार्टी से मेरा निष्कासन रद्द कर दिया गया है। इसके दो दिन बाद मैं और पार्टी के पुणे जिला प्रमुख शरद सोनवणे ने शिवसेना मुख्यालय में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की और उन्हें बताया कि यह बेहद अपमानजनक था कि मुझे केवल एकनाथ शिंदे के लिए सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट करने के लिए हटाया गया था।''

पाटिल ने कहा, ''जब उद्धव जी मुख्यमंत्री बने, तो हमने सोचा था कि शिवसेना का संघर्ष खत्म हो जाएगा, हमें सत्ता मिलेगी, हमें विकास कार्यों के लिए धनराशि मिलेगी लेकिन पिछले तीन वर्षों में ऐसा कुछ नहीं हुआ।''

उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\