देश की खबरें | नागपुर के पूर्व पार्षद परिवार का भरण-पोषण करने के लिये सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देवराज तिजारे, नागपुर नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
देवराज तिजारे, नागपुर नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पूर्व पार्षद तिजारे ने शनिवार को बताया कि अपने परिवार की वित्तीय मदद करने के लिये वह गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में फिर से नहीं लग रहा है लॉकडाउन, सरकार की तरफ से दी गई सफाई.
तिजारे शहर के शांति नगर वार्ड से 1985 में पहली बार पार्षद बने थे। इसके बाद, 1991 में वह निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और नागपुर सुधार न्यास (ट्रस्ट) के न्यासी बने थे। वह 2002 में उसी वार्ड से राकांपा के टिकट पर दूसरी बार पार्षद चुके गये।
यह पूछे जाने पर कि इतने लंबे समय तक राजनीति में रहने के बाद भी वह सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम क्यों कर रहे हैं, तिजारे ने कहा, ‘‘वित्तीय समस्या के कारण और परिवार की सहायता करने के लिये मुझे यह करना पड़ा है। मैं पिछले चार-पांच साल से सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा हूं। मैं हर महीने करीब 7,000 रुपये कमाता हूं। ’’
यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 6 नए मामले पाए गए: 18 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि पहले प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त में कमीशन के रूप में उन्हें कुछ आमदनी हो जाती थी। लेकिन रियल एस्टेट क्षेत्र मुश्किल दौर से गुजर रहा है जिस कारण उन्हें इस पेशे को चुनना पड़ा।
तिजारे ने कहा कि वह अभी राजनीति में सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं रात में गार्ड के रूप में काम करता हूं और दिन में अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करता हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)