Annamalai Kuppusamy Joins BJP: कर्नाटक के पूर्व IPS अधिकारी के अन्नामलाई ने BJP की सदस्यता की ग्रहण

तमिलनाडु मूल के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी के अन्नामलाई ने मंगलवार को यहां बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी महासचिव व कर्नाटक व तमिलनाडू के प्रभारी पी मुरलीधर राव, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में अन्नामलाई ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 अगस्त: तमिलनाडु मूल के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी के अन्नामलाई ने मंगलवार को यहां बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी महासचिव व कर्नाटक व तमिलनाडू के प्रभारी पी मुरलीधर राव, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष एल मुरूगन और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में अन्नामलाई ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अन्नामलाई ने पिछले साल मई महीने में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था. उस वक्त वह बेंगलुरू (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे.

तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है. राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है. उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए.

यह भी पढ़ें: CWC मीटिंग में BJP से सांठगांठ से बड़ा हंगामा, राहुल गांधी के बचाव में उतरे गुलाम नबी आजाद, कही ये बात

राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में बीजेपी मजबूत हो रही है. वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में बीजेपी के प्रति आकर्षण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नामलाई बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलाई ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\