ताजा खबरें | पूर्व जद(यू) विधायक कांग्रेस में शामिल

पटना, 15 मई जनता दल (यूनाइटेड) नेता और पूर्व विधायक पूनम देवी यादव कांग्रेस में शामिल हो गई। कांग्रेस की बिहार इकाई ने यह जानकारी देते हुए इसे अपनी एक बड़ी जीत बताया है।

वह यहां बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं।

यादव 2020 के चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार छत्रपति यादव से 3,000 वोटों के मामूली अंतर से हार गईं थी।

पूनम देवी यादव ने लगातार तीन बार खगड़िया विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी।उनके पति रणवीर यादव भी 1990 में इस सीट से निर्दलीय जीते थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं लंबे वनवास के बाद घर लौट आई हूं। पुराने लोगों को याद होगा कि मैंने 1990 के दशक के अंत में कांग्रेस के टिकट पर अपनी शुरुआत की थी। मेरी हार के बाद समता पार्टी के नेताओं ने मुझे इस बात पर ज़ोर देते हुए पाला बदलने के लिए मना लिया कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है।''

नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जद (यू) को पहले समता पार्टी के रूप में जाना जाता था जिसकी स्थापना उन्होंने अपने दिवंगत जार्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)