पणजी, 10 अक्टूबर गोवा में आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर उच्च न्यायालय को जांच में सहयोग का आश्वासन देने के कुछ घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर राज्य के बिचोलिम थाने में पेश हुए।
गोवा के प्रमुख संत सेंट फ्रांसिस जेवियर के बारे में विवादित टिप्पणी से कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले का सामना कर रहे वेलिंगकर ने बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ के समक्ष गिरफ्तारी पूर्व जमानत की याचिका दायर की है।
सुबह याचिका पर सुनवाई के दौरान वेलिंगकर के वकील ने न्यायमूर्ति बी.पी. देशपांडे को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व नेता पुलिस का सहयोग करेंगे।
इसके बाद लोक अभियोजक ने कहा कि अगर वेलिंगकर ने सहयोग किया तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।
इसके बाद वेलिंगकर बिचोलिम थाने पहुंचे और जांच अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया। करीब चार बजे जब वह थाने पहुंचे तो उनके कुछ समर्थक भी वहां पर थे।
पुलिस उपाधीक्षक (उत्तर गोवा) अक्षत कौशल भी वहां मौजूद थे।
उच्च न्यायालय सोमवार को वेलिंगकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY