देश की खबरें | हरियाणा में दिल्ली पुलिस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार
जियो

चंडीगढ़, 19 जून हरियाणा पुलिस ने एटीएम लूटपाट सहित विभिन्न अपराधों में कथित तौर पर संलिप्त रहे दिल्ली पुलिस के एक पूर्व कर्मी को शुक्रवार को नूंह जिले से गिरफ्तार कर लिया।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी की पहचान असलुप के रूप में हुई है जो दिल्ली पुलिस का पूर्व कर्मी है और विभिन्न आपराधिक मामलों में हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, हैदराबाद, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान तथा ओडिशा पुलिस को उसकी तलाश थी।’’

यह भी पढ़े | भारत- चीन सीमा तनाव: पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी समेत 20 पार्टी के नेताओं ने लिया हिस्सा: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि नूंह जिले के शिकारपुर गांव निवासी इस आरोपी को दिल्ली पुलिस ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी संगठित एटीएम लूट, हत्या और घायल करने की कोशिश से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। नूंह पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी तक पहुंचाने वाली सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखी थी।’’

यह भी पढ़े | आतंकी कनेक्शन मामले में जम्मू-कश्मीर के निलंबित DSP देवेंद्र सिंह को मिली जमानत, पुलिस चार्जशीट दाखिल करने में रही फेल.

प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी को वांछित अपराधी की दिल्ली-अलवर राजमार्ग पर केएमपी के पास मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम हरकत में आई और दबिश देकर असलुप को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी को दिल्ली पुलिस ने बर्खास्त कर दिया था और वह लंबे समय से फरार था। उसके खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)