देश की खबरें | कांग्रेस की पूर्व नेता प्रीता हरित भाजपा में शामिल हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं।
नयी दिल्ली, 19 जून कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की पूर्व अधिकारी प्रीता हरित सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं।
वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं। हरित आगरा से 2019 का चुनाव हार गई थीं और हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
हरित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए बी आर आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ भाजपा में शामिल हुई हैं। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए पांडा ने कहा, ‘‘प्रीता हरित का पारिवारिक और सेवा के इतिहास के मद्देनजर भाजपा उनके लिए सही जगह है।’’
हरित के पिता दिल्ली सरकार में कार्यरत थे। सचदेवा ने कहा कि भाजपा उन लोगों के साथ काम करने की इच्छुक है, जिनके पास समाज की सेवा करने का जज्बा है और प्रीता हरित उनमें से एक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि देश की प्रगति के लिए काम करने का अनुभव है, भाजपा को उनके साथ काम करने पर गर्व है।’’
हरित ने कहा कि वह देश की प्रगति और समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा का क्या मतलब है, अगर आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर सकते हैं। मैं आखिरकार चीजों के सही पक्ष में शामिल हो गई हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)