देश की खबरें | हिस्ट्रीशीटर को भगाने का आरोपी भाजपा का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

कानपुर (उप्र), चार जून एक अपराधी को पुलिस हिरासत से भगाने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पदाधिकारी नारायण सिंह भदौरिया को पद से हटाये जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने शुक्रवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भगाने के आरोपी भदौरिया और दो अन्य लोगों को गौतमबुद्ध नगर और कानपुर में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सिंह के ऊपर 25,000 रुपये का इनाम था।

सिंह को बुधवार को नौबस्ता थाने ले जाते समय जबरन मुक्त कराने के मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि आपराधिक मामलों में वांछित मनोज सिंह बुधवार को हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा नेता भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था। इसकी सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह को पकड़कर जीप में ले जाने लगी। तभी अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को जबरन छुड़ा लिया और वहां से लेकर फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के जरिये सभी आठ लोगों की पहचान कर ली गयी है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज में भदौरिया भी दिखाई दिया, जिसके बाद उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को भदौरिया को भाजपा ने उनके पद से हटा दिया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिये।

कुलहरि के मुताबिक भदौरिया की गिरफ्तारी गौतमबुद्ध नगर से की गई और इनामी अपराधी को पुलिस हिरासत से भगाने में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)