जरुरी जानकारी | विदेशीमुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पर

मुंबई, तीन जुलाई देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इससे पूर्व 19 जून को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डालर के स्तर से ऊपर चला गया था। उस समय यह 8.22 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंच गया था। 12 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 507.64 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

विदेशीमुद्रा भंडार में 26 जून को समाप्त सप्ताह में आई तेजी का कारण कुल मुद्राभंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों का बढ़ना है।

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

रिजर्वबैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा आस्तियां 56.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 467.60 अरब डॉलर हो गई।

रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 70.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 33.52 अरब डॉलर हो गया।

रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.44 अरब डॉलर जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्राभंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.27 अरब डॉलर हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)