जरुरी जानकारी | फोर्ड इंडिया ने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों के लिए मुआवजा पैकेज में संशोधन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका की वाहन कंपनी फोर्ड की अनुषंगी फोर्ड इंडिया का पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु संयंत्र को बंद करने के फैसले के बाद मुआवजे को लेकर कर्मचारी संघ के साथ समझौता हो गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई, 22 सितंबर अमेरिका की वाहन कंपनी फोर्ड की अनुषंगी फोर्ड इंडिया का पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु संयंत्र को बंद करने के फैसले के बाद मुआवजे को लेकर कर्मचारी संघ के साथ समझौता हो गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, कंपनी जो अंतिम संशोधित मुआवजा देगी वह एक साल के सेवाकाल पर कुल वेतन के 140 दिन के बराबर होगा। पहले कंपनी ने 130 दिन के वेतन की पेशकश की थी।

फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि अंतिम निपटान में 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि भी शामिल की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए कंपनी से अलग होने का कुल पैकेज 34.50 लाख रुपये से लेकर 86.50 लाख रुपये तक होगा। संशोधित समझौते के तहत प्रत्येक कर्मचारी को औसतन लगभग 5.1 वर्ष या 62 महीने के वेतन के बराबर मुआवजा मिलेगा।

फोर्ड इंडिया ने कहा कि औपचारिक निपटान समझौते को इस महीने के अंत से पहले क्रियान्वित करने की योजना है और कर्मचारियों को कंपनी से अलग होने की औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में अगले कदमों के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि कंपनी कर्मचारियों की अलग होने की औपचारिकताओं में मदद देने के लिए 30 सितंबर तक वेतन का भुगतान करना जारी रखेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\