उज्ज्वल भविष्य के लिये, हमें आज कुछ कठिनाई उठानी पड़ेगी : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी संदेश में नायडू ने प्रधानमंत्री की घोषणा को वर्तमान परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ और श्रेयस्कर मार्ग बताया है।
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट से निपटने के लिये लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को श्रेयष्कर बताते हुये मंगलवार को देशवासियों से बेहतर कल के लिये, आज कुछ कठिनाइयों का सामना करने का आह्वान किया।
उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी संदेश में नायडू ने प्रधानमंत्री की घोषणा को वर्तमान परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ और श्रेयस्कर मार्ग बताया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी का आह्वान करता हूं कि आप इस वायरस की चुनौती को परास्त करने के अपने संकल्प को और अधिक दृढ़ करें। उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें आज, वर्तमान में कुछ कठिनाई उठानी पड़ेगी।’’
नायडू ने इन प्रयासों से कोरोना वायरस को परास्त करने का विश्वास व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘अंततः विजय हमारी ही होगी। यह लड़ाई कितनी लंबी चलेगी, यह हम पर निर्भर करेगा।’’
नायडू ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की प्रधानमंत्री की घोषणा, कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध हमारे साझे अभियान की वर्तमान स्थिति में, नागरिकों की चिंताओं को परिलक्षित करती है। उन्होंने कहा ‘‘ यह इस आम धारणा को रेखांकित करती है कि यद्यपि, अभी तक देश इस अभियान में सफल रहा है, तथापि लॉकडॉउन के पहले चरण की उपलब्धियों को स्थाई बनाने के लिए अभी भी कोई ढील देने का अवसर नहीं है।’’
उपराष्ट्रपति ने आगाह किया, ‘‘सभी को यह स्मरण रहना चाहिए कि लॉकडाउन से पूर्ण मुक्ति, इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान हमारे अपने आचरण और इस संक्रमण को सीमित रखने में हमारी सफलता पर ही निर्भर करेगी।’’
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कमजोर वर्गों की आजीविका संबंधी चिंताओं से सहमति जताते हुये कहा है कि उनके हितों का यथासंभव ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार, किसानों और कृषि मजदूरों सहित इन वर्गों के हितों को लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)