पालघर में मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

तीन दिन पहले अपने घर के पास से लापता हुए पांच वर्षीय एक बच्चे का शव पालघर के नाले में मिला है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

पालघर (महाराष्ट्र), 9 दिसंबर : तीन दिन पहले अपने घर के पास से लापता हुए पांच वर्षीय एक बच्चे का शव पालघर के नाले में मिला है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बोइसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा पालघर जिले के बोइसर इलाके में सोमवार को अपने मकान के बाहर खेल रहा था और इसी दौरान वह अपराह्न एक बजे लापता हो गया था.

इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को बाद में तारापुर औद्योगिकी क्षेत्र में एक नाले से बच्चे का शव मिला, जिसके पैर बंधे हुए थे. यह भी पढ़ें : Rajasthan: 11 साल की बच्ची मां बनी, युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\