Uttar Pradesh: प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमय हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित खागलपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

प्रयागराज, 16 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित खागलपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक (गंगापार) अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में 42 वर्षीय राहुल, 38 वर्षीय प्रीति और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने खालिस्तान विचारक पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंच गया है और पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर रहे हैं.

Share Now

\