Noida Road Accident: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Noida Road Accident: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

नोएडा (उप्र), 21 अक्टूबर : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल तीनों नाबालिग हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात करीब एक बजे हुई. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ईकोवैन में आठ लोग सवार थे जो झारखंड के निवासी थे और अपने राज्य लौट रहे थे.’’

उन्होंने बताया कि जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में पहुंची, उसी समय उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि घायल तीन लोगों का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) साद मियां खान ने कहा कि कार दक्षिण दिल्ली के मदनपुर खादर से झारखंड के पलामू जा रही थी. यह भी पढ़ें : Nawaz Sharif Returns to Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ निर्वासन के 4 साल बाद लंदन से आज वतन लौटें, देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान झारखंड के पलामू जिला निवासी उपेंद्र बैठा (38), उनके भाई विजेंद्र बैठा (36), विजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), उनकी बेटी कुमारी ज्योति (12) और सुरेश बैठा (45) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों में उपेंद्र का बेटा सूरज (16) और विजेंद्र के बेटे आयुष (आठ) और आर्यन (10) शामिल हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: मुंबई कोस्टल रोड पर कार ने गर्भवती फैशन इंफ्लुएंसर सोनम बाबानी की मर्सिडीज़ को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचीं; 18 वर्षीय युवक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज

Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

आंध्र प्रदेश भीषण सड़क हादसा, आम से भरा ट्रक पलटा, 9 मजदूरों की मौत, 10 घायल

मौत बनकर आ रहा था ट्रक, बाल-बाल बचे दर्जनों इंजीनियर; Maharashtra के बीड जिले का चौंकाने वाला VIDEO वायरल

\