देश की खबरें | केरल में स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के कासरगोड जिले में सोमवार शाम एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कासरगोड (केरल), 25 सितंबर केरल के कासरगोड जिले में सोमवार शाम एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चालक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बडियाडका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से आ रही थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। यह हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि बस स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रही थी, इसलिए उसमें कोई बच्चा नहीं था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद उसे वहां पहुंचने में समय लगा। उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं एक ही परिवार की थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\