दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
यहां के पलसपल्ली इलाके में एक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया.
भुवनेश्वर, सात फरवरी: यहां के पलसपल्ली इलाके में एक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इसके साथ इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त यू एस दास ने बताया कि दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र के सचिव को मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामित किया गया है. पिछले महीने यह मामला तब प्रकाश में आया था जब सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधियों की वीडियो क्लीप वायरल हुई थी.
राज्य के दिव्यांगजन आयोग ने आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू की थी. इस सिलसिले में यहां के एयरफील्ड थाने में मामला दर्ज किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)