ओडिशा में 5 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले बढ़कर हुए 79

ओडिशा में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 11,748 आरटी पीसीआर जांच और 4,861 त्वरित एंटीबॉडी जांच हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल: ओडिशा (Odisha) में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी मामले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीमा से लगने वाले बालासोर जिले से सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नये मरीजों के ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए हैं.

अधिकारी ने कहा, “सभी नये मामलों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और आगे के कदम भी उठाए जा रहे हैं.” बालासोर जिले में सोमवार को भी कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे जिसमें दो साल का एक बच्चा भी शामिल है. राज्य में 53 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 25 लोग स्वस्थ हो गए हैं. भुवनेश्वर में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में एक-तिहाई कोविड-19 संक्रमितों का नाता पश्चिम बंगाल से : अधिकारी

राज्य में सामने आए 79 मामलों में से 46 खुर्दा जिले से सामने आए हैं, बालासोर और भद्रक से आठ, जाजपुर से सात, सुंदरगढ़ से तीन, केंद्रपाड़ा और कालाहांडी से दो-दो तथा कटक, ढेंकनाल और पुरी जिलों से एक-एक मामला है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 11,748 आरटी पीसीआर जांच और 4,861 त्वरित एंटीबॉडी जांच हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\