देश की खबरें | कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 1,32,935 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 679 पहुंच गई। वहीं राज्य में अभी तक कुल 1,32,935 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 29 अगस्त बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 679 पहुंच गई। वहीं राज्य में अभी तक कुल 1,32,935 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पटना में दो जबकि बेगूसराय, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

राज्य में संक्रमण से अभी तक 679 लोगों की मौत हुई है। इनमें से पटना में 156, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28—28, मुजफ्फरपुर में 27, वैशाली में 25, भोजपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 23, समस्तीपुर एवं सारण में 22—22, बेगूसराय एवं दरभंगा में 19—19, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15—15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8—8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं सुपौल में 7—7, जमुई, किशनगंज एवं मधुबनी में 6—6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5—5, लखीसराय एवं में 4—4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज एवं सहरसा में 2—2 तथा शिवहर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वहीं शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार शाम 4 बजे तक संक्रमण के 2087 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.

इन 2087 नए मामलों में देवघर, लखनऊ, दुमका एवं उत्तरी दिल्ली निवासी पांच व्यक्तियों का पटना, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में एकत्रित नमूना भी शामिल है।

राज्य में अभी तक कुल 1,32,935 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से पटना जिला के 20,635, मुजफ्फरपुर के 5795, भागलपुर के 5307, बेगूसराय के 5221, पूर्वी चंपारण के 4915, गया के 4536, कटिहार के 4522, नालंदा के 4518, मधुबनी के 4371, रोहतास के 4311, सारण के 4240, पूर्णिया के 3869, पश्चिम चंपारण के 3456, भोजपुर के 3432, वैशाली के 3426, समस्तीपुर के 3247, सहरसा के 3154, सिवान के 2953, बक्सर के 2883, अररिया के 2865, गोपालगंज के 2621, सीतामढ़ी के 2603, औरंगाबाद के 2601, सुपौल के 2383, मुंगेर के 2335, दरभंगा के 2242, खगड़िया के 2218, नवादा के 2118, किशनगंज के 2041, मधेपुरा के 2006, लखीसराय के 1756, शेखपुरा के 1696, बांका के 1610, जमुई के 1526, अरवल के 1271, कैमूर के 1249 एवं शिवहर जिले के 732 मामले शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे के भीतर 1,06,481 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2629 मरीज ठीक हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\