देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत, 208 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई।
चंडीगढ़, छह जुलाई पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई।
एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के 208 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,491 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े | गृह मंत्रालय ने दी इजाजत, विश्वविद्यालयों में अब हो पाएगी परीक्षाएं.
इसके मुताबिक, लुधियाना में तीन लोगों की जबकि संगरुर और मुक्तसर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
नए मामलों में से जालंधर जिले में 84 मामले, लुधियाना में 25, पटियाला में 19, मोहाली में 15, गुरदासपुर में 12, अमृतसर में 11, संगरुर में नौ, फरीदकोट में सात, मुक्तसर में छह, कपूरथला और बठिंडा में पांच-पांच, फतेहगढ़ साहिब में चार, पठानकोट में तीन, जबकि एसबीएस नगर, फिरोजपुर और मनसा में एक-एक मामला सामने आया।
बुलेटिन के मुताबिक, इनमें से एक व्यक्ति विदेश से लौटा है जबकि सात अन्य संक्रमितों ने अन्य राज्यों की यात्रा की थी।
इसके मुताबिक, स्वस्थ होने के बाद सोमवार को कोविड-19 के 86 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 1,828 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक राज्य में 4,494 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 3,42,524 नमूने परीक्षण के लिए जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)