तमिलनाडु में एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद मकानों के ढहने से पांच लोगों की मौत
शहर के करुंगलपट्टी इलाके में मंगलवार को तड़के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद तीन इमारतों के ढह जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.
सेलम (तमिलनाडु), 23 नवंबर: शहर के करुंगलपट्टी इलाके में मंगलवार को तड़के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद तीन इमारतों के ढह जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने लोगों की मौतों पर शोक जताया और पीड़ितों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
नगर प्रशासन मंत्री के. एन. नेहरू ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि एक घर में नमकीन और मिठाइयां बनाने के लिए वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के उपयोग की जानकारी सरकार को मिली है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन घटना की विस्तार से जांच करेगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
अधिकारियों को संदेह है कि ऐसे सिलेंडर में विस्फोट हो सकता है. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक की आयु 80 से ज्यादा थी. पुलिस ने बताया कि मलबे से पांच साल की एक बच्ची सहित 12 लोगों को बाहर निकाला गया है और उन्हें एक राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत गंभीर है.
जिला अधिकारी कर्मेगम एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)