देश की खबरें | मप्र के दमोह व खरगोन में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के दमोह और खरगोन जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी।

भोपाल, 25 दिसंबर मध्य प्रदेश के दमोह और खरगोन जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर में दमोह जिले में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस उप मंडल अधिकारी (एसडीओपी) अशोक चौरसिया ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगरमपुर गांव के निकट दानीताल के जंगल में दोपहर करीब दो बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार छतरपुर निवासी मदन अहिरवार, भरत अहिरवार और मानक अहिरवार की मौके पर मौत हो गयी।

अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बस को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।

दूसरा हादसा खरगोन जिले में हुआ जहां शाम को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि हादसा ऊन थाना क्षेत्र के पनवाड़ा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान मैथिली बाई और उसके बेटे ओंकार के तौर पर हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\