नोएडा में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में पांच मामले दर्ज, 25 गिरफ्तार
जमात

नोएडा, 23 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने पांच मुकदमे दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के उप निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन लागू है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बृहस्पतितवार को पांच मामले दर्ज हुए। 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 626 वाहनों की जांच की और 157 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि चार वाहन जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 21 वाहनों का परमिट जारी किया गया।

गुप्ता ने बताया कि 200 जांच बिंदुओं पर अवरोधक लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश रोक दिया गया है। जिले के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर अवरोध लगाकर प्रवेश निषेध का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)