देश की खबरें | दिल्ली में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हुई है : सरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.
नयी दिल्ली, 13 अगस्त दिल्ली में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबि,क सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों को उनकी गंभीरता के अनुसार अधिसूचित करने और जिला निगरानी इकाइयों के समन्वय से उन्हें पृथकवास और प्रबंधन के लिए नामित अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, दिल्ली सरकार "लगातार बदलती हुई स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।"
सरकार ने लोगों से कहा है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक वायरल पशुजन्य बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)