देश की खबरें | मंदिर के नजदीक ‘बीफ’ फेंकने के मामले में पांच गिरफ्तार: हिमंत विश्व शर्मा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि ईद के दौरान मंदिर के पास कथित तौर पर बीफ फेंकने के आरोप में राज्य के ग्वालपाड़ा जिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुवाहाटी, 15 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि ईद के दौरान मंदिर के पास कथित तौर पर बीफ फेंकने के आरोप में राज्य के ग्वालपाड़ा जिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ग्वालपाड़ा जिले की लखीपुर पुलिस ने ईद-उल-अजहा के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने के इरादे से एक मंदिर के पास कथित तौर पर गोमांस फेंकने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोग लखीपुर थाना क्षेत्र के खाकीलामारी वार्ड संख्या 10 के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ कानून के तहत पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।’’
शर्मा ने आठ जून को कहा था कि ईद के दौरान कई स्थानों पर कथित तौर पर अवैध रूप से मवेशियों का वध किया गया और मांस के कुछ हिस्से असम में कई स्थानों पर फेंके गए।
उन्होंने शनिवार को कहा कि धुबरी में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जहां सांप्रदायिक तनाव के बाद रात के समय देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)