खेल की खबरें | पहला टेस्ट: पाकिस्तान को 86 रन, इंग्लैंड को पांच विकेट की दरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जिसके बाद पाकिस्तान ने चाय तक पांच विकेट पर 257 रन बनाए।
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जिसके बाद पाकिस्तान ने चाय तक पांच विकेट पर 257 रन बनाए।
अजहर अली (नाबाद 37) को चाय से पहले के अंतिम ओवर में विकेटकीपर ओल पोप ने जीवनदान दिया। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले आगा सलमान (नाबाद 30) के खिलाफ चाय से पहले ओली रोबिनसन और जैक लीच ने पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की लेकिन वह बच गए।
चाय के बाद कम होती रोशनी के कारण शुरुआती चारों दिन मैच समय से पहले खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन चाय के बाद सर्वाधिक 23 ओवर का खेल हो पाया।
रोबिनसन ने दूसरे सत्र में सउद शकील (76) को आउट किया। पदार्पण कर रहे इस बल्लेबाज का मिड ऑन पर कीटोन जेनिंग्स ने शानदार कैच लपका।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूरी पारी के दौरान आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजा रखा था।
शकील के विकेट से ठीक पहले एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान (46) को विकेटकीपर ओली पोप के हाथों कैच कराया।
सुबह के सत्र में आक्रामक क्षेत्ररक्षण सजाने के बावजूद इंग्लैंड सिर्फ इमाम उल हक (48) का विकेट हासिल कर पाया।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 80 रन से की। एंडरसन ने दिन के छठे ओवर में इमाम को लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर पोप के हाथों कैच कराया।
रिजवान को खाता खोलने के लिए 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 24वीं गेंद पर खाता खोला।
रिजवान ने हालांकि इसके बाद स्पिनरों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में 89 रन जोड़े।
रिजवान ने ऑफ स्पिनर विल जैक्स के खिलाफ दो चौकों के साथ शुरुआत की।
शकील ने बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच पर सीधा चौका जड़कर 104 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)