देश की खबरें | अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को पहली मौत हुई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 27 जुलाई अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को पहली मौत हुई।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से 49 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति सरकारी कर्मचारी था और उसकी मौत सुबह करीब छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का इलाज जीबी पंत अस्पताल में चल रहा था और उसे पहले से भी कुछ बीमारी थी।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 325 हो गई।

यह भी पढ़े | दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने निकाला पेट के अंदर से 20 सेमी चाकू, जानें पूरा मामला.

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 142 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में छह मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उप निदेशक (स्वास्थ्य) अविजीत रॉय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह द्वीप पर कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे थे।

कोविड-19 के नोडल अधिकारी रॉय को साउथ पॉइंट इलाके के सर्किट हाउस में स्थानांतरित किया गया है।

उप राज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी के जोशी ने रेडियो के माध्यम से एक संदेश में लोगों से अपील की कि वे प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने रेखांकित किया कि केंद्र शासित प्रदेश में मई से अब तक 36,000 लोग आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेवजह यात्रा करने से बचें।

उन्होंने बताया कि इस द्वीप पर 10 लाख की आबादी पर 53,000 नमूनों की जांच की गई है। यह राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\