विदेश की खबरें | कैलिफोर्निया में रेल यार्ड में गोलीबारी: प्राधिकारियों ने की आठ मृतकों की पहचान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रेलयार्ड के एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।
रेलयार्ड के एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।
गोलीबारी बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई।
मृतकों की आयु 29 वर्ष से 63 वर्ष के बीच है। सांता क्लारा काउंटी के कोरोनर के कार्यालय ने मृतकों की पहचान पॉल मेगिया, तपतेजदीप सिंह, एड्रियन बैलेजा, जोस हर्नांडेज, टिमोथी रोमो, माइकल रुडोमेटकिन, अब्दोलवाहाब अलघमंडन और लार्स लेन के रूप में की है।
इससे पहले कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया था कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैसिडी के रूप में हुई है।
कैसिडी की पूर्व पत्नी सेसिलिया नेल्म्स ने कहा कि कैसिडी ने उससे कहा था कि वह कार्यस्थल पर उसके साथ काम करने वालों को जान से मार देना चाहता है।
कैसिडी ने कहा, ‘‘मैंने कभी उसकी इस बात पर भरोसा नहीं किया।’’
एपी सिम्मी मनीषा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)