देश की खबरें | कुवैत में आग की घटना: विदेश मंत्री जयशंकर ने कुवैत के अपने समकक्ष से की बातचीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार रात में कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत करके उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि वहां मंगफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं।
नयी दिल्ली, 12 जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार रात में कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत करके उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि वहां मंगफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं।
अधिकारियों ने कहा कि समझा जाता है कि इस आवासीय इमारत में आग लग जाने से करीब 40 भारतीयों की जान चली गयी तथा 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ (मैंने) कुवैत में आग लगने की घटना पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की। (मुझे) इस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया। (मुझे) आश्वासन दिया गया कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ (मैंने) अपील की कि जिन लोगों ने जान गंवायी, उनके शवों को उनके देश में जल्द भेजा जाए। उन्होंने कहा कि घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (सांसद, गोंडा) के कल कुवैत पहुंचने के बाद हम स्थिति की समीक्षा करेंगे।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्यमंत्री कीर्त वर्धन सिंह कुवैत जा रहे हैं। मोदी ने आग में घायल हो गये भारतीयों को सहायता उपलब्ध कराने की निगरानी तथा जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों को शीघ्र भारत लाये जाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)