देश की खबरें | एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में आग, कोई जनहानि नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में सोमवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार आग से लैब में रखी मशीनों, दस्तावेजों और कई उपकरणों को नुकसान हुआ है हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

जयपुर, आठ जनवरी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में सोमवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार आग से लैब में रखी मशीनों, दस्तावेजों और कई उपकरणों को नुकसान हुआ है हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

जयपुर ग्रेटर के मुख्य दमकल अधिकारी जलज घसिया ने बताया कि आग लैब के उपकरणों में शार्ट सर्किट के कारण लगी, जिस पर अग्निशमन की तीन दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे के भीतर काबू पा लिया था।

उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर माइक्रोबायोलॉजी लैब में आगजनी की घटना का निरीक्षण किया।

बयान के अनुसार चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाने तथा माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुए संसाधनों के नुकसान का शीघ्र आकलन कर समस्त व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लैब में मरीजों की जांच सेवाओं को यथावत बनाये रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं शुरू करने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\