देश की खबरें | कोलकाता में प्लास्टिक के कारखाने में आग लगी, एक व्यक्ति घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शहर के पूर्वी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्टरी सह गोदाम में रविवार शाम को आग लग गई, जिसके बाद एक व्यक्ति इमारत की छत से कथित तौर पर कूदने के पश्चात गंभीर रूप से घायल हो गया। उस व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, सात जुलाई शहर के पूर्वी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्टरी सह गोदाम में रविवार शाम को आग लग गई, जिसके बाद एक व्यक्ति इमारत की छत से कथित तौर पर कूदने के पश्चात गंभीर रूप से घायल हो गया। उस व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आनंदपुर थाने के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले पश्चिम चौबागा इलाके में स्थित फैक्टरी में शाम करीब 5 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिये नौ दमकल वाहनों को लगाया गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा।
एक अधिकारी ने कहा, "आग पर अब काबू पा लिया गया है, और हम फिलहाल इलाके को ठंडा करने की प्रक्रिया में हैं। ऐसी सूचना मिली है कि एक व्यक्ति छत से कूद गया, लेकिन ऐसा लगता है कि वह बगल की इमारत से कूदा होगा। हम जांच कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि फैक्टरी के अंदर अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैली। सौभाग्य से, फैक्टरी उस समय बंद थी, इसलिए कूदने वाले व्यक्ति को छोड़कर किसी और के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर, आस-पास के इलाके के निवासियों को निकाला गया और बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चला है और जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)