ठाणे (महाराष्ट्र), 4 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार तड़के एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फातिमा नगर इलाके में स्थित एक कबाड़ गोदाम में तड़के चार बजे लग गई.
अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे.’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Kerala: शराब के नशे में शख्स ने काट लिया पुलिस अफसर का दाहिना कान
इस बीच, नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे नवी मुंबई के तुर्भे में एक कबाड़खाने में आग लग गई और करीब साढ़े सात घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थीं. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.